×

IND vs NZ  Virat Kohli किस खिलाड़ी की जगह  दूसरे टेस्ट  में खेलेंगे , जानिए अजिंक्य रहाणे का जवाब

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड  के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ । कानपुर में खेले   गए इस मैच के तहत   भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली और  मुकाबला आखिरी  दिन तक चला । दूसरा टेस्ट मैच  3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs NZ 1st Test कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद जानिए  क्या कुछ बोले कप्तान Ajinkya Rahane
 


पहले टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली नहीं खेले थे।  पर दूसरे टेस्ट मैच में जब उनकी वापसी होगी तो कौन सा खिलाड़ी बाहर होगा यह सवाल है । विराट कोहली की  गैरमौजूदगी में   श्रेयस अय्यर ने  शानदार डेब्यू किया और  पहले  ही मैच  में शतक जड़कर उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की की है।  

IND vs NZ ड्रॉ मैच के बाद हेड कोच Rahul Dravid ने किया ऐसा काम, जीत लिया फैंस का दिल 

कानपुर टेस्ट मैच के बाद बात करते हुए   कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने  कहा कि , मैं श्रेयस के लिए बेहद खुश हूं , उसे डेब्यू के लिए  लंबा  इंतजार करना पड़ा । वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था। उसके लिए  प्रथम श्रेणी  क्रिकेट शानदार  रहा है । विराट अगले मैच में वापसी कर रहे हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन  में किसे जगह मिलेगी,

IND VS NZ का पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऐसा है WTC Points Table का हाल 

इस पर फैसला टीम मैनेजमेंट को करना है। पहले टेस्ट मैच के तहत   अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं  कर सके । इन दोनों  खिलाड़ियों पर गाज गिरने की संभावना है।  अजिंक्य रहाणे उपकप्तान हैं लेकिन चेतेश्वर पुजारा को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है।विराट कोहली  टी 20 विश्व कप के बाद से छुट्टी पर थे और  अब वह वापसी कर रहे हैं तो उनका प्लेइंग इलेवन में भी खेलना तय है।