×

IND VS NZ मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर लिया गया ये बड़ा फैसला, फैंस को लगेगा झटका 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच  दूसरा टेस्ट मैच  3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े   स्टेडियम में  खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले बड़ा फैसला  लिया गया है । इससे क्रिकेट फैंस को झटका लगेगा। दरअसल दूसरे टेस्ट मैच के तहत वानखेड़े मैदान पर 25 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत ही होगी। हालांकि मेजबान संघ का कहना है कि  वो तादाद  बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

IND VS NZ कानपुर टेस्ट में जीत के लिए चौथे दिन टीम इंडिया को करना होगा ये काम 

बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम   में  30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है । मुंबई  क्रिकेट  एसोसिएशन   के एक अधिकारी ने कहा कि वो इस  सीमा  को बढ़ाकर  50 फीसदी तक कराने की कोशिश करेंगे। एमसीए अधिकरी ने कहा , महाराष्ट्र के मुख्य सचिव  द्वारा  हस्ताक्षरित  आम आदेश के अनुसार  अभी तक वानखेड़े  टेस्ट के लिए 25 फीसदी दर्शकों को  अनुमति दी जाएगी ।

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले Punjab Kings को लेकर बड़ी ख़बर, फैंस होंगे हैरान

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन उम्मीद लगाए है कि वे 50 फीसदी दर्शकों की  इजाजत मिल सकती है। बता दें कि कोरोना के बाद  वानखेड़े में  पहला  अंतर्राष्ट्रीय मैच  होगा। इस मैदान पर आखिरी इंटरनेशनल मैच  साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने खेला था।कोरोना वायरस की वजह  से   स्टेडियम में एक्टीविटी बंद हो गई थीं।

इस बल्लेबाज ने जड़ा इतना लंबा छक्का, सब हवा में ताकते रह गए, वायरल हुआ VIDEO

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल  रही है जो  विश्व टेस्ट  चैंपियनशिप  के तहत खेली जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच  टेस्ट सीरीज का पहला  कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच से  विराट कोहली की भी भारतीय टीम में वापसी होगी।विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच से आराम लिया है लेकिन वह दूसरे टेस्ट मैच के तहत कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।