×

IND VS NZ Rohit Sharma का बल्ले से बड़ा धमाका, इस मामले में बने चैंपियन 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टी 20 मैच  में 7 विकेट से शानदार जीत मिली । जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में  2-0 की बढ़त हासिल कर ली ।  मुकाबले में  टीम इंडिया के कप्तान रोहित  शर्मा बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए।

IND vs NZ Martin Guptil का बड़ा कारनामा, तोड़ा डाला Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड
 


रांची के  जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम  में रोहित शर्मा ने बड़ा  रिकॉर्ड अपने नाम   किया।वह छक्के लगाने के मामले में अब  चैंपियन खिलाड़ी बन  गए हैं।   रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में अपने  450 छक्के पूरे कर लिए हैं। बता दें कि हिटमैन  बल्लेबाज  450 अंतर्राष्ट्रीय छक्कों का आंकड़ा छूने वाले   भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं।

Tim Paine के इस्तीफा के बाद ये तेज गेंदबाज बन सकता है  AUS का अगला टेस्ट कप्तान

टीम इंडिया  की ओर से   रोहित 453 छक्के   जड़ चुके हैं। बता दें कि  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड  वेस्टइंडीज के  क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने  553 छक्के जड़े हैं । वहीं पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने   476 छक्के जड़े हैं। रांची में खेले गए मैच के तहत न्यूजीलैंड की टीम ने   भारत के सामने जीत के  लिए  154 रनों का लक्ष्य  रखा ।  

IND VS NZ 2nd T20I  न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 154 रनों का लक्ष्य

भारत ने  केएल राहुल और  रोहित  शर्मा की धमाकेदार  पारी के  दम पर जीत हासिल की ।   कप्तान रोहित शर्मा ने   36  गेंदों   में 5 चौके और एक छक्के की मदद से   55 रनों की पारी खेली ।  केएल राहुल ने   49गेंदों में  4 चौके और   2 छक्के की मदद से  65 रनों की पारी खेली।केएल  राहुल  और रोहित शर्मा के बीच अहम साझेदारी हुई है जिसके दम पर भारतीय टीम  जीत हासिल कर पाई।