IND VS NZ Rohit Sharma ने किया बड़ा कारनामा, तोड़ डाला विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में बल्ले से जलवा दिखाते हुए रोहित शर्मा ने विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे , उन्हें आराम दिया गया था। इस बात का फायदा रोहित शर्मा को मिला और वह विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाए।
IND VS NZ आखिरी टी 20 में जीत के बाद कप्तान Rohit Sharma के इस बयान से फैली सनसनी, जानिए क्या कहा
आखिरी टी 20 मैच के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन गार्डन मैदान पर रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 180.64 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 3 छक्के जड़कर 56 रनों की पारी खेली। साथ ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला । रोहित शर्मा अब टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
IND vs NZ सीरीज में क्लीन स्वीप कर Team India ने कर डाली पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
हिटमैन रोहित शर्मा ने 30 वीं बार यह कारनामा करके दिखाया । उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा जो इस प्रारूप में टीम इंडिया से 29 बार 50 से ज्यादा का निजी स्कोर बना चुके हैं। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के अब 4 शतक और 26 अर्धशतक हो चुके हैं ।
IPL 2022 AB de Villiers के बाद अब ये खिलाड़ी बनेगा RCB के लिए नया MR. 360
विराट कोहली की बात करें तो टीम इंडिया की ओर से इस प्रारूप में उन्होंने 29 बाबर फिफ्टी लगाई है और उनके नाम एक भी शतक नहीं है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का नंबर आता है। बता दें कि पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।