×

IND vs NZ  इस खिलाड़ी के साथ फिर हुई नाइंसाफी, अब कप्तान Rohit Sharma ने काटा पत्ता
 

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया । बतौर कप्तान रोहित  शर्मा ने पहले ही टी 20 मैच में   भारतीय टीम को  5 विकेट  से शानदार जीत दिलाई।  रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद माना जा रहा  था कि एक   स्टार स्पिनर की किस्मत खुलेगी, पर ऐसा  हुआ नहीं ।

IND VS NZ मैच के बाद कीवी कप्तान टिम साऊदी ने  बताया हार का बड़ा कारण, जानिए क्या कुछ कहा
 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच की प्लेइंग इलेवन में  युजवेंद्र  चहल को मौका नहीं दिया।सीधे तौर पर युजवेंद्र चहल के साथ नाइंसाफी हुई है। बता दें कि इससे  पहले विराट कोहली की अगुवाई में टी 20 विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई  उसमें भी युजवेंद्र  चहल को मौका नहीं दिया गया था। ।

टी 20 विश्व कप  के बाद युजवेंद्र चहल की  भारतीय टीम में वापसी तो हुई है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन के तहत मौका नहीं मिल सका। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 मैच  में चहल की जगह कप्तान रोहित शर्मा   अक्षर पटेल को मौका दिया है।  अक्षर पटेल रोहित की उम्मीदों पर  बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे ।

IND vs NZ हेड कोच Rahul Dravid के कोचिंग स्टाइल पर जानिए क्या कुछ बोले Ashwin
 

उन्होंने  4 ओवर की गेंदबाजी में  31 रन दिए और  एक विकेट  भी नहीं लिया। दूसरी ओर चहल को अगर मौका मिलता है तो वह टीम इंडिया के लिए कुछ कमाल कर सकते थे। बता दें कि युजवेंद्र चहल  पिछले कुछ समय से  नजर  अंदाज किए जा रहे हैं और उनके लिए यह साल अच्छा नहीं रहा  है।न्यूजीलैंड के  खिलाफ दूसरे टी 20  मैच में युजवेंद्र चहल की वापसी हो पाएगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है।

IND vs NZ हेड कोच Rahul Dravid के कोचिंग स्टाइल पर जानिए क्या कुछ बोले Ashwin