×

IND VS NZ रांची में होने वाले दूसरे टी 20 मैच  पर संकट , स्थगित होने का मंडराया  खतरा

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच   दूसरा टी 20 मैच  19 नवंबर को रांची में खेला जाना है जिस पर संकट के   बादल मंडरा रहे हैं।दरअसल  झारखंड हाई कोर्ट में एक याचिका दाखि्ल की गई है जिसमें इस  मैच को स्थगित करने या फिर स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों के साथ  ही  मैच आयोजित कराने की अनुमति देने की मांग की गई है।

IND vs NZ मैच के दौरान कप्तान Rohit Sharma ने इस गेंदबाज को मारा थप्पड़, VIDEO वायरल
 


ख़बरों की माने तो  यह कदम झारखंड हाईकोर्ट  के वकील  धीरज कुमार के द्वारा उठाया गया है क्योंकि इस मैच के लिए स्टेडियम में शत प्रतिशत  दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। बता दें कि हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका में दर्शकों को पूरी    क्षमता के साथ मैच को आयोजित किए जाने का विरोध किया  गया है ।

BAN VS PAK पहले टी 20 मैच के लिए  पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी  जगह

इस बारे  में याचिका दाखिल करने वाले वकील का कहना है कि जब कोविड  महामारी को लेकर राज्य  की अदालत , मंदिर , कार्यकाल भी  50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं तो किस नियम के मुताबिक   राज्य सकार ने स्टेडियम में 100 फीसदी  दर्शकों  को आने की अनुमति दी है। याचिका में कहा गया है कि   या तो शुक्रवार को आयोजित होने वाले  मैच को   स्थगित किया जाए या फिर 100  फीसदी दर्शकों के स्टेडियम में आने पर रोक लगाई जाए। 

Ind Vs Nz सिराज के जज्बे को सलाम, चोट लगी, लहुलुहान हुआ पर फिर भी गेंदबाज नहीं रुका 

आपकी जानकारी  के लिए बता दें कि झारखंड राज्य सरकार ने पहले ये कहा था कि  स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को जाने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन बाद में इस फैसले को  वापस ले लिया गया। मैच के आयोजकों को   सौ फीसदी दर्शकों को लाने की अनुमति दी गई है।