×

Ind vs Nz 1st Test कानपुर में जबरदस्त है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, कीवियां के फिर उड़ेंगे होश

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से  कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया  का इस मैदान पर रिकॉर्ड शानदार  है और अब तक   न्यूजीलैंड से नहीं हारा है।भारत ने ग्रीन  पार्क में खेले अपने पिछले 6 टेस्ट मैचों में से  5 के तहत जीत हासिल की ।

Shahrukh Khan ने रचा नया इतिहास,  टी20 क्रिकेट में कर दिखाया ये कारनामा 

वहीं भारत को आखिरी बार 1983  में वेस्टइंडीज से हार  मिली थी और भारत   इस मैदान पर 38 साल से अजेय है। बता दें कि   भारत ने इस ऐतिहासिक मैदान पर   22 टेस्ट मैच  खेले हैं, इसमें से  भारत ने  7 के तहत जीत दर्ज की, वहीं   तीन मुकाबले  हारे  हैं। बाकी  12 मैच ड्रॉ पर छूटे । भारत  और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर तीन मैच हुए हैं ।

IND VS NZ  'हलाल मीट' को लेकर BCCI पर भड़के लोग, जानिए क्या है पूरा मामला

भारत ने दो मैच जीते हैं और एक  ड्रॉ रहा ।    आखिरी बार इस स्टेडियम में भारत ने टेस्ट मैच साल 2016 में न्यूजीलैंड के  खिलाफ खेला था । टीम इंडिया ने  इस मैच को 197 रनों से जीता  था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच  कानपुर में पहली बार     नवंबर 1976 में भिड़ंत हुई  थी । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील गावस्कर और गुंडप्पा  विश्वनाथ के अर्धशतकों की बदौलत   नौ विकेट खोकर 524 रन बनाए थे,

Team India के इस मैच विनर खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म ,नहीं मिल रहा कोई मौका

इसके जवाब में न्यूजलैंड  ने ग्लेन टर्नर के शतक के दम  पर 350 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में विश्वनाथ के नाबाद 103  रन की पारी   से  2 विकेट  पर 208 रन बनाकर पारी घोषित  की ।   383 का लक्ष्य  पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम मैच को बचाने में सफल रही थी। टीम ने 117 ओवर   में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। माना जा रहा है कि  एक बार फिर इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।