IND vs NZ 1st Test कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कप्तान Ajinkya Rahane
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन बनाने थे लेकिन आखिरी दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं थे उनकी जगह टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी ।
IND vs NZ ड्रॉ मैच के बाद हेड कोच Rahul Dravid ने किया ऐसा काम, जीत लिया फैंस का दिल
कानपुर टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद कप्तान रहाणे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह शानदर क्रिकेट मैच था।हमने मुकाबला जीतने के लिए पूरा जोर लगाया । पर उन्होंने बेहतर खेल दिखाया। रहाणे ने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की ।
IND VS NZ का पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऐसा है WTC Points Table का हाल
अजिंक्य रहाणे ने कहा कि , मुझे लगता है कि दूसरे सत्र में हमने जिस तरह से वापसी की,वो अच्छा रहा। तेज गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। कप्तान रहाणे ने इस मैच के तहत दमदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों की तारीफ की है। वहीं डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर की भी जमकर तारीफ की ।
Ben Stokes के साथ हुआ था बेहद दर्दनाक हादसा, जोखिम में आ गई थी जान
उन्होंने कहा कि मैं श्रेयस के लिए बहुत खुश हूं। उन्हें अपने टेस्ट डेब्यू के लिए लंबा इंतेजार करना पड़ा । उन्होंने वकाई अच्छी बल्लेबाजी की। वह जिस तरह से खेलता, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उसका रिकॉर्ड अच्छा है। श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 105 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में 65 रन बनाए। श्रेयस अय्यर की इस पारी के दम पर ही भारत की टीम न्यूजीलैंड के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में कामयाब हो पाई।