×

IND VS ENG ओवल टेस्ट के लिए Team India की Playing 11 का हुआ ऐलान, एक खिलाड़ी हुआ बाहर

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।।  भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है । टेस्ट सीरीज का चौथा मैच  ओवल में  दो सितंबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम को लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पारी और  76 रन से हार का सामना करना पड़ा था।ऐसे में भारतीय टीम की निगाहें अब वापसी पर रहने वाली हैं। ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम बदलाव भी कर सकती है।  

IND Vs ENG Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, ओवल में हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

माना जा रहा है कि  चौथे टेस्ट मैच के तहत  टीम इंडिया महज एक ही बदलाव करेगी। ख़बरों की  माने तो    इशांत शर्मा को आराम दिया जा सकता है और उनकी  जगह  ऑफ स्पिनर  आर अश्विन को मौका मिल सकता है  जो अब तक इस टेस्ट सीरीज  में नहीं है । ओवल की पिच  स्पिनरों के मुफीद है  और इसलिए भारतीय टीम आर  अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ उतर सकती है  ।

IND VS ENG इन चार भारतीय खिलाड़ियों पर  मंडराया संकट, खत्म हो जाएगा करियर

वैसे टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा  कि अश्विन  के खेलने का फैसला टॉस के वक्त ही होगा। वैसे   भारतीय टीम   अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म में पर सवाल हैं। रहाणे को  बाहर करके   हनुमा विहारी  और सूर्यकुमार यादव को मौका दिए जाने की मांग की जा रही है । पर टीम मैनेजमेंट अजिंक्य रहाणे को एक और मौका दे सकता है। 

IND VS ENG चौथे टेस्ट मैच से पहले Ashwin  से डरे हुए अंग्रेज, जानिए आखिर क्यों 

वैसे यह देखना भी दिलचस्प रहने वाली है  कि ओवल  के मैदान पर  भारतीय टीम  एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी या फिर  दो स्पिनर  तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी। चार तेज गेंदबाजों के साथ  भारतीय टीम  उतरती है तो अश्विन को मौका देने पर  जडेजा को बाहर करना होगा। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/ शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।