Samachar Nama
×

IND Vs ENG Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, ओवल में हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
 

Rohit test -11-1

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।।   भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच  2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा जलवा दिखाते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं।शानदार  फॉर्म में चल रहे     रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है ।

IND VS ENG इन चार भारतीय खिलाड़ियों पर  मंडराया संकट, खत्म हो जाएगा करियर

Rohit test

रोहित शर्मा  को  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में   15000 रन पूरे करने के लिए  महज 22 रन की दरकार है ।रोहित के जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह ओवल टेस्ट में 22 रन बनाकर भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  15 हजार रन  बनाने वाले   8 वें   बल्लेबाज बन जाएंगे। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने भारत के लिए  2007 में डेब्यू किया था  ।

IND VS ENG चौथे टेस्ट मैच से पहले Ashwin  से डरे हुए अंग्रेज, जानिए आखिर क्यों 
 


Rohit test

रोहित को हालांकि  अपने करियर के शुरुआती सालों में कोई कामयाबी नहीं मिली, लेकिन 2013   में ओपनर  बनने  के बाद  ही रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।रोहित शर्मा की  गिनती  मौजूदा समय के पांच  बेहतरीन बल्लेबाजों  में होती है।वैसे  गौर किया जाए तो  वनडे में रोहित फिलहाल विराट के बाद  बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

Rohit Sharma ने अब Test Cricket में मचाया तहलका,  करियर खत्म करने वालों कर दी बोलती बंद

Rohit Sharma test

रोहित शर्मा  ने  227 वनडे मैचों  में  49 की  औसत से 9205 रन बनाए हैं। टेस्ट  में रोहित शर्मा  42 मैचों में करीब  46 की औसत से 2909 रन बना चुके हैं। रोहित    11 टी 20 मैचों में 2864 रन बनाए हैं। पिछले कुछ समय में रोहित शर्मा  टेस्ट क्रिकेट के भी  एक शानदार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। रोहित ने इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सुर्खियों बटोरी हैं।

Rohit Sharma test

Share this story