Ind vs Eng क्या बारिश बनेगी टीम इंडिया की जीत में रोड़ा, जानिए तीसरे टी 20 में कैसा रहेगा मौसम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टी 20 सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की निगाहें जीत की लय बरकरार रखने पर रहने वाली हैं। पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त ली हुई है।
IND vs ENG तीसरे टी 20 में मोहम्मद शमी की होगी एंट्री, जानिए कैसा होगा भारत का Playing 11
ऐसे में सीरीज का तीसरा मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा। टीम इंडिया जहां सीरीज जीतना चाहेगी, वहीं करो या मरो की स्थिति में फंसी इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी। सवाल यह भी है कि तीसरे टी 20 मैच में बारिश का ख़लल तो नहीं पड़ने वाला है। मैच से पहले आइए जानते हैं राजकोट का मौसम कैसा रहेगा और बारिश की संभावना वहां पर कितनी प्रतिशत होगी।
आज IND vs ENG के बीच खेला जाएगा तीसरा टी 20, जानिए कब-कहां होगी भिड़ंत और कैसे देखें LIVE
मैच के दिन यानि मंगलवार 28 जनवरी को राजकोट में मौसम गर्म और ज्यादा साफ रहने की संभावना है। मुकाबले के दिन बारिश कोई संभावना नजर नहीं आई है। यहां उच्चतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि बारिश किसी भी तरह से मैच में ख़लल नहीं डाले क्योंकि वे सीरीज में वापसी करने का प्रयास करेंगे।भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दोनों ही टी20 मैचों में शानदार खेल दिखाया है। टीम इंडिया ने जहां पहले टी 20 मैच के तहत सात विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे टी 20 मैच के तहत दो विकेट से जीत अपने नाम करने का काम किया।
Jasprit Bumrah ने मचाई खलबली, आईसीसी का ये बड़ा अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास