IND vs ENG धर्मशाला में खेला जाएगा आखिरी टेस्ट मैच, जानिए कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 की बढ़त ले रखी है। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। सबसे बड़ा सवाल यही है कि यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है।क्या वह टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर पाएगी ? धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की बात करें तो यहां सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया है।
IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के नए कप्तान Hardik Pandya ने दिया खास मैसेज, जानिए क्या कुछ कहा
इसमें भारत को जीत मिली थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला यहां दूसरा टेस्ट होगा। भारत ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वेन्यू पर आखिरी टेस्ट मैच खेला था। टीम इंडिया ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया था।
Virat Kohli के बाद उनका दोस्त भी बना पिता, धाकड़ बल्लेबाज के घर आई नन्ही परी
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने उस मैच में अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। वैसे मौजूदा सीरीज के तहत भी जडेजा का शानदार प्रदर्शन जारी है। ऐसे में वह एक बार फिर वह धर्मशाला में छा सकते हैं।
IND VS ENG लगातार छह पारियां में फेल, अब धर्मशाला टेस्ट से बाहर होगा भारत का यह खिलाड़ी
टीम इंडिया का इस सीरीज के तहत दमदार प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के बैजबॉल खेल की धज्जियां उड़ाई हैं।टेस्ट सीरीज की शुरुआत में जरूर यानि पहले मैच में भारत को 28 रनों से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के तहत 106 और तीसरे मुकाबले में 434 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की। साथ ही चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की।