×

IND VS ENG पाटीदार या सरफराज किसे मिलेगा डेब्यू का मौका, प्लेइंग इलेवन को लेकर फंसा पेंच
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में 2 से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा।मुकाबले से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल है।दरअसल टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम में बदलाव हुए हैं।ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट मैच में भी बदलाव के साथ ही उतरना पड़ेगा।भारतीय टीम की टेंशन खिलाड़ियों की चोटों ने बढ़ाई है।भारत के स्टार ऑलराउंडर  रविंद्र जडेजा और केएल चोट के चलते बाहर हुए हैं ।

IND VS ENG दूसरे टेस्ट से पहले अचानक Joe Root ने बदली बैटिंग स्टाइल, इस अंदाज में आए नजर, देखें 
 

विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच से खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। एक तरफ बल्लेबाजों में रजत पाटीदार डेब्यू कर सकते हैं, वहीं सरफराज खान भी डेब्यू करने के दावेदार हैं।भारत के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बदलाव की संभावना बेहद कम है ।

IND vs ENG, 2nd Test में इंग्लैंड के लिए काल बनेंगे आर अश्विन, अब विरोधी टीम के उड़ेंगे होश
 

हालांकि तीसरे नंबर पर शुभमन गिल अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ।वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं ।ऐसे में उनको बाहर बिठाने की आवाज उठ रही है। अगर ऐसा होता है तो सरफराज खान और रजत पाटीदार दोनों ही डेब्यू कर सकते हैं।

Team India में फूट डालने का इरादा, इस अंग्रेज खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान
 

वहीं अगर ऐसा नहीं होता है तो दोनों खिलाड़ियों में से  कोई एक ही डेब्यू कर सकेगा।निचले मध्यक्रम के सेटअप में रजत पाटीदार के  टेस्ट में डेब्यू की उम्मीद ज्यादा है, क्योंकि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं ।  साथ ही केएल राहलु की जगह नंबर पर 5 पर भी खेल सकते हैं। केएस भरत ने पिछले गेम में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, ऐसे में उन्हें फिर मौका मिलेगा।स्पिन और गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव होंगे।

दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि अश्विन
कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज