Samachar Nama
×

IND VS ENG दूसरे टेस्ट से पहले अचानक Joe Root ने बदली बैटिंग स्टाइल, इस अंदाज में आए नजर, देखें 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले सोशल मीडिया पर धाकड़ बल्लेबाज जो रूट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जो रूट बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल खूब करने वाले हैं। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की रणनीति कारगार साबित हुई थी।

IND vs ENG: ‘हमें पता था कि ये मैच हम ही जीतेंगे’ ‘MOS’ Joe Root ने किया इंडिया को मात देने के बाद बड़ा खुलासा

माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच में भी बल्लेबाज यही रणनीति अपनाएंगे। प्रैक्टिस का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि जो रूट पहले बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं, जैसे ही गेंदबाज गेंद को फेंकता है।उसके बाद वह बाएं हाथ से दाएं हाथ के बल्लेबाज बन जाते हैं ।

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

वीडियो के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में स्वीप करने से बिल्कुल पीछे नहीं हटेगा।बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाज पहले टेस्ट मैच में हावी नजर आए ।

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

अंग्रेजों ने मैच में जलवा दिखाते हुए भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ खासतौर से स्वीप और रिवर्स स्वीप से रन बनाए थे, जिसका फायदा इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मिला था।इंग्लैंड के हैदराबाद टेस्ट के हीरो ओली पोप भी रहे थे, जिन्होंने बल्ले से धमाल मचाते हुए 196 रनों की पारी खेली थी।बता दें कि पहला टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड के हौसले बुलंद ही हैं और वह सीरीज में 2-0 की  दुगनी बढ़त लेना चाहेगी।

joe root-1--111-1000--0---0--90090000000-


 

Share this story

Tags