IND vs ENG धर्मशाला में 100 वां टेस्ट खेलेगा इंग्लैंड का यह खिलाड़ी, कोच ने जताई दमदार प्रदर्शन की उम्मीद
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के साथ ही इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी धर्मशाला में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरने वाले हैं।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाना है।इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम को भरोसा है कि जॉनी बेयरस्टो अपने 100 वें टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
IND vs ENG धर्मशाला में खेला जाएगा आखिरी टेस्ट मैच, जानिए कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड
बता दें कि मौजूदा सीरीज में जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं। मैक्कुलम ने कहा, हम जानते हैं कि बेयरस्टो इस वक्त फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन हमें पूरा यकीन है कि वह धर्मशाला में अपने करियर के 100 वें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करेंगे। जॉनी बेयस्टो ने बारत दौरे पर खेले 4 टेस्ट की 8 पारियों में 170 रन बनाए हैं।जॉनी बेयरस्टो एक अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं और उनका हाई स्कोर 38 रन रहा है।
IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के नए कप्तान Hardik Pandya ने दिया खास मैसेज, जानिए क्या कुछ कहा
ब्रैंडन मैक्कुल ने आगे यह भी कहा कि इस दौरे पर जॉनी की स्थिति हर किसी को पता है और वह जानते हैं कि बड़ी उपलब्धि वाले मौके पर कैसा प्रदर्शन करना है।इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है।
Virat Kohli के बाद उनका दोस्त भी बना पिता, धाकड़ बल्लेबाज के घर आई नन्ही परी
लेकिन आखिरी टेस्ट मैच जीतकर वह सीरीज का अंत करना चाहेगी। ऐसे में इंग्लैंड की जीत के लिए जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन करना भी जरूरी हो जाता है।भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड को आलोचना झेलनी पड़ रही है।