IND VS ENG आखिरी टेस्ट से बाहर होंगे Rohit Sharma, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है ।टीम इंडिया की निगाहें अब आखिरी टेस्ट मैच को जीतने पर रहने वाली हैं। भारत और इंग्लैंडे के बीच 10सितंबर से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर आई है ।
T20 World Cup का टिकट मिलते ही खुशी से झूम उठे Ashwin, वायरल हुआ ट्वीट
दरअसल चोट के चलते रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं । बता दें कि रोहित शर्मा को इग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तहत घुटने में चोट लगी थी। रोहित के अलावा चेतेश्वर पुजारा को भी टखने में चोट का सामना करना पड़ा था।माना जा रहा है कि अगर ये दोनों ही खिलाड़ी फिट नही होंते हैं तो आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
T20 World Cup के लिए MS Dhoni बने टीम इंडिया के मेंटोर, फैंस ने Gautam Gambhir को किया जमकर ट्रोल
रोहित शर्मा अगर आखिरी टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो मयंक अग्रवाल, अभिमन्यू ईश्वरन और पृथ्वी शॉ में से किसी एक को मौका दिया जाएगा। रोहित शर्मा की जगह मंयक अग्रवाल को मौका दिए जाने की ज्यादा संभावना है । मयंक अग्रवाल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं । उनके नाम टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन हैं और उनका औसत भी 45.73 का रहा है ।
संन्यास ले चुके MS Dhoni की फिर क्यों हुई Team India में एंट्री, ये है राज की बात
वहीं मयंक अग्रवाल ने अब तक भारत की ओर से 14 टेस्ट मैचों में करीब 46 की औसत से 1052 रन बनाए हैं। उन्होंने 23 पारियों में अब तक तीन शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं। वहीं घरेलू मैदानों पर मयंक अग्रवाल का औसत महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा है। भारतीय सरजमीं पर मयंक अग्रवाल ने अब तक 215, 108 और 243 रनों की पारियां खेली हैं।