IND VS ENG रोहित शर्मा के पास गौतम गंभीर को पछाड़ने का मौका, आखिरी टेस्ट में बनाने होंगे इतने रन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के पास धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर को पीछे छोड़ने का मौका है।बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से जलवा दिखाते हैं तो गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में 16 वें नंबर पर गौतम गंभीर हैं, जबकि 17 वें नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा के खाते में 4034 रन हैं।
ईशान और श्रेयस के बचाव में उतरे Irfan Pathan, हार्दिक पांड्या को लेकर खड़े किए सवाल
वहीं गौतम गंभीर के खाते में 4154 रन दर्ज हैं। अगर रोहित शर्मा धर्मशाला टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर 120 से ज्यादा रन बना लेते हैं तो वह गौतम गंभीर से आगे निकल जाएंगे।भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं।
PSL 2024 में Kieron Pollard ने बल्ले से मचाई तबाही, खेली ताबड़तोड़ पारियां
सचिन तेंदुलकर के खाते में 15921 रन दर्ज हैं। राहुल द्रविड़ ने कुल 13265 रन बनाए हैं। इस सूची में सुनील गावस्कर 10,122 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 8848 रन दर्ज हैं।
Nz vs Aus पहले ही टेस्ट में कंगारू टीम के लिए संकटमोचक बने कैमरून ग्रीन, कीवी टीम के उड़ाए होश
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है।टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है। सीरीज के पहले मैच में जरूर भारत को 28 रनों से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने लगाातार तीन मुकाबले जीतने का काम किया है। टीम इंडिया की निगाहें चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 4-1 से बढ़त निगाहें पर रहने वाली हैं।