×

IND vs ENG Ravindra Jadeja ने रचा  इतिहास, ऐसा करने वाले  सिर्फ दूसरे भारतीय
 

 

 स्पोर्टस न्यूज डेस्क ।   लीड्स  में जारी तीसरे टेस्ट मैच के  तहत खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। रविंद्र जडेजा ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दो विकेट  लिए । इसके साथ ही  उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  टेस्ट, वनडे और टी 20 प्रारूप को  मिलाकर  450 विकेट हो गए हैं । जडेजा ने   4500  से अधिक रन भी बनाए हैं ।

CPL 2021 के मैच  कब -कहां देख सकते हैं LIVE, जानिए Full Schedule और Live Broadcast की जानकारी

जडेजा से पहले  यह कारनामा    भारत के महान खिलाड़ी कपिल देव ने भी किया है। जडेजा ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में  हसीब हमीद और मोईन अली का विकेट लिया। जडेजा ओवरऑल  273 मैच में  450 विकेट ले चुके हैं । 10 बार    उन्होंने  5  विकेट लेने का कारनामा भी किया है । 48 रन देकर  7 विकेट  लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है ।

काबुल धमाकों के बाद छलका Rashid Khan का दर्द, ट्विटर पर भावुक बात  लिखकर की अपील 

यही नहीं उन्होंने    32 की औसत से   4716 रन  बनाए हैं  एक  शतक जड़ा , इस दौरान जडेजा ने  120 कैच भी पकड़े हैं । कपिल देव की बात की जाए तो उन्होंने  356 मैचों में कुल  687 विकेट लिए और 9031 रन बनाए हैं।कपिल देव ने 9 शतक जड़े  और साथ ही 24 बार पांच विकेट  लेने का कारनामा भी किया।

James Anderson ने खोला  राज, बताया कैसे बढ़ती उम्र के बावजूद कर रहे हैं घातक गेंदबाजी

वैसे  रविंद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात की जाए तो   उन्होंने 55 मैचों में 25 की औसत से   223 विकेट लिए हैं । वह 9 बार पांच  और एक बार 10 विकेट  ले चुके हैं ।  48 रन देकर  7 विकेट  उनका बेस्ट  प्रदर्शन है । इसके अलावा   जडेजा  168 वनडे में  37 की औसत से  188 विकेट लिए हैं। वहीं     50 टी 20 मैचों में उनके नाम  39 विकेट दर्ज हैं । वनडे  में उनका  36 रन देकर 5 विकेट लेना बेस्ट प्रदर्शन रहा है, जबकि टी20 में   48 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन है।