×

IND vs ENG  भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन अंग्रेजों ने मैदान पर की काली करतूत, वायरल हुआ VIDEO
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।  भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स  में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।  मैच के चौथे दिन  अंग्रेज खिलाड़ियों ने ऐसा कुछ किया है जिससे विवाद खड़ा हो गया है।  दरअसल   15 अगस्त रविवार को  जहां एक तरफ भारत  स्वतंत्रता दिवस मना रहा था  इसी दौरान दूसरी ओर मैदान पर  अंग्रेज खिलाड़ियों ने  लॉर्ड्स टेस्ट मैच में काली करतूत को  अंजाम दिया।दरअसल    भारतीय पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें  अंग्रेज क्रिकेटर जूतों से गेंद टेंपर करते दिख रहे हैं। इस वीडियो  के आने के बाद  इंग्लैंड  खिलाड़ियों पर  बॉल टेंपरिंग करने का  आरोप लगा है।

IND VS ENG  मैदान पर  भिड़ें  Virat और  Anderson,  दोनों दिग्गजों के बीच हुई जुबानी जंग, VIDEO
 

क्या है वीडियो में 

 आपको बता दें कि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि  दो खिलाड़ी  अपने जूतों से गेंद छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं । वीडियो में सिर्फ जूते दिख रहे हैं  तो अंदाजा लगा पाना मुश्किल है  कि ये  खिलाड़ी कौन से हैं।बता दें कि मुकाबले में यह घटना तब हुई है जब  मैदान  पर  गेंदबाजों को  ज्यादा मदद नहीं मिल  रही थी ।  

WI vs PAK 1st Test कप्तान  Babar Azam ने बताया, किस गलती की वजह से  एक विकेट से गंवाया मैच
 

भारत के लिए रहाणे और पुजारा बल्लेबाजी कर रहे  थे। माना जा रहा  है कि  खिलाड़ियों के जूतों में  स्पाइक्स होते हैं और जो गेंद के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं ।  यही वजह है कि बॉले टेंपरिंग  किए जाने  की  पूरी संभावना है।

 बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत   की दूसरी पारी का स्कोर 6 विकेट खोकर 181 रन था ।   भारत ने   154 रनों की  बढ़त कर  ली थी।   मुकाबले की  पहली पारी में भारत ने   364 रन बनाए  थे।वहीं इसके जवाब में  इंग्लैंड ने    391 रन बनाए  थे।

IND vs ENG आउट होने के बाद Virat Kohli  हुए आगबबूला,   ड्रेसिंग रूम में दिखाया गुस्सा-VIDEO