IND vs ENG धर्मशाला में कुलदीप यादव ने मचाया कहर, बड़े रिकॉर्ड पर जमा लिया कब्जा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहर बरपाने का काम किया।साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी कर लिया है। धर्मशाला में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमटी है। भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट जहां कुलदीप यादव ने लिए हैं, वहीं आर अश्विन को भी 4 विकेट मिले।कुलदीप यादव ने पांच विकेट का हॉल लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के तहत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
IND VS ENG 5th Test इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमटी, कुलदीप- अश्विन ने जमकर बरपाया कहर
कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेते ही 50 टेस्ट विकेट का जादूई आंकड़ा छू लिया है। कुलदीप यादव भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
शराब पीकर बल्लेबाजी करते हुए ठोका था तूफानी शतक, विराट कोहली भी इस दिग्गज को मानते हैं आदर्श
कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, इरापल्ली प्रसन्ना और भागवत चंद्रशेखर ने 12-12 मैचों में ये कमाल किया है। बता दें कि दिग्गज अश्विन भारत के लिए सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने 9 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की है।
Ashwin के 100 वें टेस्ट की उपलब्धि पर राहुल द्रविड़ ने किया सैल्यूट, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे
धर्मशाला में कुलदीप यादव ने दमदार प्रदर्शन ही करके दिखाया। उनकी गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज घुटने टेकने को मजबूर हो गए। कुलदीप यादव ने पहली पारी के तहत बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट झटके। कुलदीप ने बेन डकेट (27), ओली पोप (11), जैक क्रॉउली (79), जॉनी बेयरस्टो (29) और कप्तान बेन स्टोक्स (0) को आउट किया है।कुलदीप यादव के इस दमदार प्रदर्शन की तारीफ की जा रही है। साथ ही टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ है।