×

IND vs ENG मैदान पर  उतरते ही  James Anderson ने ध्वस्त किया Sachin Tendulkar  का बड़ा रिकॉर्ड

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।।   चौथे टेस्ट मैच के तहत  ओवल के मैदान पर  उतरते ही  इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। एंडरसन ने   सचिन तेंदुलकर  को पीछे छोड़कर  अपनी सरजमीं पर  सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड  बना दिया ।

IND VS ENG कप्तान Kohli ने Ashwin को फिर नहीं दी Playing XI में जगह , भड़क उठे फैंस

 बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच  लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है जहां  जेम्स एंडरसन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जो रूट  ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला लिया। एंडरसन    अपने ओवरऑल करियर का  166 वां टेस्ट मैच खेलने उतरे और जबकि  अपने घरेलू   मैदान (इंग्लैंड में ) यह उनका   95 वां टेस्ट मैच  हैं।

IND vs ENG ओवल टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग XI


उनसे पहले    सचिन तेंदुलकर ने अपनी सरजमीं   यानि भारत में सबसे ज्यादा  94 टेस्ट मैच खेले । इस सूची में   रिकी पोंटिंग तीसरे  स्थान पर हैं जिन्होंने   ऑस्ट्रेलिया  में 92 टेस्ट मैच खेले।  वहीं इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक और स्टीव वॉ   ने  अपने -अपने घरेलू मैदान पर 89 टेस्ट मैच खेले हैं ।

IND vs ENG 4th Test द ओवल  में क्या बारिश  बनेगी बाधा, जानिए पांचों दिन के मौसम का हाल 
 


वहीं दक्षिण अफ्रीका   के पूर्व  कप्तान जैक कैलिस  ने अपने देश में 88 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज  1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों की निगाहें चौथे टेस्ट  मैच के तहत जीत दर्ज करने पर रहने वाली हैं। बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के तहत भारत और इंग्लैंड 2-2 बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं ।भारत ने चौथे टेस्ट मैच  में  ईशांत  शर्मा और   मोहम्मद शमी को बाहर करके  उमेश यादव और  शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है ।वहीं  इंग्लैंड ने जोस बटलर - सैम कुर्रन की जगह  ओली पोप और   क्रिस वोक्स को  खिलाया है।