×

IND vs ENG  लॉर्ड्स टेस्ट में आखिरी दिन ऐसे इंग्लैंड छीन सकता है भारत से जीत, जानिए पूरा समीकरण
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे  दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन  स्टंप तक भारत की दूसरी पारी का स्कोर  6 विकेट पर 181 रन  था। क्रीज पर  ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा   थे। मुकाबले  का आखिरी दिन  अब निर्णायक होने वाला है। इंग्लैंड  टीम के  पास   भारतीय टीम पर शिकंजा कसने का  पूरा मौका रहेगा ।

IND vs ENG लॉर्ड्स में भारत की जीत हो जाएगी पक्की, आखिरी दिन टीम इंडिया को करना होगा बस ये काम
 


दरअसल   आखिरी  दिन   इंग्लैंड के गेंदबाज शुरुआती  ओवर्स  में घातक प्रदर्शन करते हैं तो   भारत की   दूसरी पारी  को जल्द समेट पाएंगे ।  भारत के पास अब तक  154 रनों की बढ़त ही है । इंग्लैंड के  गेंदबाजों   अगर सदी हुई गेंदबाजी  करते हैं तो टीम इंडिया  180 तक  ही अपनी बढ़त ले   जा पाएगी । ऐसे में   इंग्लैंड के सामने ज्यादा चुनौतीपूर्ण  लक्ष्य नहीं होगा।

IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में अंग्रेज खिलाड़ियों ने की 'गेंद से छेड़छाड़', भारतीय क्रिकेटर्स ने उठाए सवाल

इंग्लैंड का बल्लेबाजी  लाइनअप  अच्छा है। कप्तान जो रूट  शानदार फॉर्म में  हैं।   उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी के तहत शानदार  शतक जड़ा था। यही वजह  कि इंग्लैंड की टीम  भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर सकती है।  इंग्लैंड अगर लॉर्ड्स  के मैदान पर जीत भी दर्ज नहीं कर पाती है तो उसके पास मुकाबले को ड्रॉ कराने का मौका होगा।

IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के इन दो खिलाड़ियों ने की गेंद से छेड़छाड़, नाम का हुआ खुलासा 
 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच  पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऐसे में   दोनों टीमों की कोशिश दूसरे टेस्ट मैच को जीत पर रहने वाली है।भारत  और इंग्लैंड  दोनों ही  दूसरे टेस्ट मैच  के  तहत अब तक शानदार खेल दिखाया है।