×

IND VS ENG रोमांचक हुआ चौथा टेस्ट, लंच तक इंग्लैंड का स्कोर  131/2

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला जा रहा है चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच  गया है। चौथे टेस्ट मैच के  पांचवें दिन लंच तक इंग्लैंड टीम का स्कोर  2 विकेट खोकर  131 रन  है ।  क्रीज पर इंग्लिश कप्तान जो रूट    8 और  हसीब हमीद    62 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल,  T20WC की टीम का ऐलान होने के बाद हेड कोच ने दिया इस्तीफा 
 

बता दें कि भारत  ने इंग्लैंड के सामने  368 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी बी   237 रनों का दरकार है । वहीं भारत को   जीत के लिए इंग्लैंड के आठ विकेट और चटकाने  होंगे। चौथे दिन भारत ने      दूसरी पारी में  466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था।  चौथे दिन इंग्लैंड का स्कोर स्टंप तक   बिना विकेट खोए  77 रन रहा था ।

LIVE IND VS ENG पांचवें दिन का खेल  शुरू, टीम इंडिया की जीत का दारोमदार गेंदबाजों पर
 

आखिरी दिन इंग्लैंड ने इससे आगे खेलना शुरु किया। इंग्लैंड ने आज यहां अपने दो अहम विकेट गंवाए। ओपनर बल्लेबाज रोरी  बर्न्स और हसीब  हमीद ने इंग्लैंड टीम को  शानदार  शुरुआत दी । इंग्लैंड टीम को पहला झटका  रोरी बर्न्स के रूप में लगा जो   50 रन के स्कोर  पर   शार्दुल ठाकुर की गेंद  पर ऋषभ  पंत को कैच देकर आउट हुए।

IND vs ENG ओवल में टीम इंडिया को मिलेगी मात, इंग्लैंड की जीत हुई पक्की, सामने आया बड़ा कारण
 


वहीं इसके बाद इंग्लैंड को दूसरा बड़ा झटका   हसीब हमीद के रूप में  लगा जो     6 रन पर      रन आउट हो गए ।आखिरी दिन पहले सेशन के तहत  इंग्लैंड टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए  मैच में अपनी मजबूत  पकड़ बनाई है । वहीं  भारतीय टीम दबाव में हैं क्योंकि  इंग्लैंड   के  पास अभी विकेट  हैं जिनके दम पर वह लक्ष्य हासिल कर सकती है।