Samachar Nama
×

पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल,  T20WC की टीम का ऐलान होने के बाद हेड कोच ने दिया इस्तीफा 

IMA

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।  पाकिस्तान  ने सोमवार को  टी 20 विश्व कप  के लिए  अपनी  15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया । पर अब पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है। दरअसल  टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक  और    गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।

LIVE IND VS ENG पांचवें दिन का खेल  शुरू, टीम इंडिया की जीत का दारोमदार गेंदबाजों पर
 

misbah ul haq

पीसीबी ने खुद इस बात की  जानकारी दी है कि   मिस्बाह  उल हक और वकार यूनिस ने अपने कोच पद से इस्तीफा  दे दिया है। बता दें कि मिस्बाह और वकार को   सितंबर 2019 में कोच बनाया गया था दोनों का कार्यकाल     एक साल और था। मिस्बाह ने अपने  बयान में कहा कि  वेस्टइंडीज  के खिलाफ सीरीज के बाद जमैका में क्वारंटाइन    के समय पर मुझे  अपने  बीते 24 महीनों  और आगे  के अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल के बारे में समझने का मौका मिला ।

IND vs ENG ओवल में टीम इंडिया को मिलेगी मात, इंग्लैंड की जीत हुई पक्की, सामने आया बड़ा कारण
 


misbah ul haq

उसको  देखते हुए मुझे आगे भी अपनी फैमिली से  दूर काफी समय बिताना है और वह  भी बायो बबल में माहौल  में ।  मैंने इसके चलते    अपने पद से हटने का फैसला किया है । साथ ही उन्होंने कहा कि   मैं यह समझ सकता हूं कि मेरी टाइमिंग ठीक नहीं है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैं  आने  वाली चुनौतियां के लिए सही फ्रेम माइंड में हूं।
misbah ul haq

 मिस्बाह ने   खुद के समर्थन के लिए    पीसीबी को धन्यवा दिया दिया है। बता दें कि पाकिस्तान टी 20 विश्व कप के लिए  अपनी टीम का  ऐलान कर दिया है । कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।  अब सबसे बड़ा सवाल है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद को कौन संभालेगा।

पाकिस्तान टी20 स्क्वॉड

बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, आजम खान, हैरिस राउफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मकसूद।

रिजर्व खिलाड़ीः शाहनवाज दानी, उस्मान कादिर, फखर जमां।


 

Share this story