×

IND VS ENG चौथे टेस्ट मैच से पहले Ashwin  से डरे हुए अंग्रेज, जानिए आखिर क्यों 
 

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।।  भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच   ओवल में  2 सितंबर से खेला जाएगा।मुकाबले से पहले ख़बरें हैं कि चौथे टेस्ट मैच  के तहत आर अश्विन को मौका मिल सकता है। पर भारतीय  गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि स्टार स्पिनर आर अश्विन के खेलने का फैसला गुरुवार सुबह मैच से पहले ही होगा ,

Rohit Sharma ने अब Test Cricket में मचाया तहलका,  करियर खत्म करने वालों कर दी बोलती बंद

हालांकि टीम  इंडिया के गेंदबाजी कोच ने ये  भी माना   कि अश्विन की  कबिलियत   से इंग्लैंड के  खिलाड़ी डरे हुए हैं लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से  कतरा रही है।  भरत अरुण ने यह भी  संकेत दिए हैं कि   अश्विन का सामना करने से डरे हुए इंग्लैंड के  बल्लबाजों की    वजह से पिच की प्रकृति में बदलाव भी किया जा सकता है ।

IND VS ENG Virat Kohli बनाएंगे हिमालय जैसा बड़ा रिकॉर्ड, एक रन की है दरकार , सचिन को छोड़ेंगे पीछे

उन्होंने  कहा कि ओवल का मैदान स्पिनरों का मददगार रहा है  लेकिन आप भी जानते हैं इंग्लैंड की टीम  अश्विन की  काबिलियित से डरी हुई है   कि यहां वह पिच से मदद मिलने पर वह क्या कर सकते हैं।साथ ही उन्होंने कहा , इस बारे में फैसला सुबह पिच को देखने के बाद ही  लिया जाएगा  लेकिन आज से कल तक में बहुत कुछ हो सकता है।

BAN vs NZ बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम हुई  60 रनों पर ढेर, बना डाला ये  शर्मनाक रिकॉर्ड

हम कल तय करेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है । अश्विन को   अभी   मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत भी एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। ​रविंद्र जडेजा  को  तीसरे टेस्ट मैच में  चोट का सामना करना पड़ा  था।  ऐसे में    जडेजा को आराम दिया जाता है तो अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं