BAN vs NZ बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम हुई 60 रनों पर ढेर, बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड
स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।दरअसल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच खेला गया , जहां कीवी टीम 60 रनों पर जाकर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड का यह टी 20 मैच में दूसरा न्यूनत्तम स्कोर है ।
ENG vs IND पूर्व चयनकर्ता ने बताया कारण , क्यों लगातार फ्लॉप हो रहे हैं ऋषभ पंत

इससे पहले कीवी टीम साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 60रन पर ऑलआउट हो चुकी है। बता दें कि ढाका में खेले गए इस मैच के तहत न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला लिया । कीवी कप्तान टॉम लैथम का यह फैसला गलत साबित हुआ। मुकाबले की तीसरे गेंद पर ही ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
ENG vs IND चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने Moeen Ali को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

इन्हें मेहदी हसन ने अपनी गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद 8 रन बनाकर कीवी टीम ने विल यंग(5), कॉलिन डी ग्रैंडहोम(1) और टॉम ब्लंडेल(2) के विकेट गंवाए । कीवी टीम का स्कोर एक समय में 50 रन के अंदर 7 विकेट हो गया । फिर पूरी कीवी टीम 60रन पर जाकर ऑलआउट हो गई । बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मु्स्ताफिजुर ने लिए ।

वहीं नुसुम अहमद, सैफुद्दीन और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट लिए ।वहीं मेहदी हसन ने एक विकेट लिया। दूसरी ओर बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन की 25 रनों की पारी के दम पर 3 विकेट खोकर जीत हासिल की । शानदार प्रदर्शन के लिए शाकिब अल हसन मैन ऑफ द मैच चुने गए।
T20 World Cup के लिए जानिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, डेट आई सामने

Bangladesh have bowled out New Zealand for 60 – their joint-lowest total in T20Is.
#BANvNZ | https://t.co/4Bvg9arZLr pic.twitter.com/UlcF4aHXt4
— ICC (@ICC) September 1, 2021

