×

IND vs ENG टॉस जीतते ही सोशल मीडिया पर छाए कप्तान Virat Kohli, देखें फैंस का रिएक्शन

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।। भारत और इँग्लैंड के बीच     5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच  हेडिंग्ल के लीड्स मैदान पर खेला जा  रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।     विराट ने  5 टेस्ट  के बाद टॉस जीता है और   पिछला टॉस  उन्होंने फरवरी 2021   में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जीता   था।

Breaking,IND vs ENG टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला 
 


 विराट कोहली के  टॉस जीतने पर फैंस भी सरप्राइज हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया  पर रिएक्शन दिया है। बता दें कि  टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। टॉस जीतने के बाद  कप्तान कोहली ने कहा  कि हमने  स्पिनर आर  अश्विन  को टीम में लाने के बारे में सोचा , लेकिन इन परिस्थितियों  में अतिरिक्त  तेज  गेंदबाज का दबाव   काफी अहम है ।

IND vs ENG Third Test जडेजा-ईशांत OUT, अश्विन - शार्दुल IN, देखें भारत का प्लेइँग XI


वहीं इंग्लैंड ने  अपनी टीम में  यहां दो बदलाव किए हैं। इंग्लैंड ने डोम सि्ब्ली की जगह  डेविड मलान और  मार्क वुड के स्थान पर  क्रेग  ओवरटन को मौका दिया है। वुड दूसरे टेस्ट मैच में टॉस की वजह से हिस्सा नहीं हैं।

टॉस  हारने के बाद  जो रूट  ने कहा थोड़े बादल हैं  और गीलापन है ।यह बल्लेबाजी  के लिए बेहतर रहेगा। टॉस  हारकर खुश हूं।भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में  151 रनों से जीत दर्ज की थी और अब वह  जीत  की लय को बरकरार रखने  तीसरे टेस्ट मैच में उतरी है।

 WTC Point Table वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया का हुआ  बड़ा फायदा 
 

दोनों टीमें
इंग्लैंड: 
जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, डेविड मलान, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।