Samachar Nama
×

 WTC Point Table वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया का हुआ  बड़ा फायदा 

wi vs pak-12

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।। पाकिस्तान ने  दूसरे टेस्ट मैच  को वेस्टइंडीज के खिलाफ  109 रनों से जीता है। जमैका  के सबीना पार्क  में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज     को जीत के लिए पाकिस्तान ने  329 रनों   का लक्ष्य दिया था,जिसके जवाब में वेस्टइंडीज  219 रन ही बना सकी और हार  गई। टेस्ट सीरीज का पहला मैच   वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था।

IND VS ENG टीम इंडिया का सबसे बड़ा 'दुश्मन' बना  ये इंग्लिश बल्लेबाज, आंकड़े दे रहे हैं गवाही 

wi vs pak-12

ऐसे में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज  1-1 की बराबरी पर रही है। पाकिस्तान को दूसरे  टेस्ट मैच में जीत दिलाने में शाहीन अफरीदी का  अहम योगदान रहा है। अफरीदी ने   टेस्ट मैच की दोनों पारियों में  मिलाकर कुल  10 विकेट लिए । यही नहीं मुकाबले में उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच   और मैन ऑफ द  सीरीज भी चुना गया है।

IND vs ENG  अंग्रेजों की फिर धुनाई करेगी विराट सेना, अब तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की खैर नहीं
 


wi vs pak-12

इसी जीत के साथ ही पाकिस्तान का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में खाता खुल गया है। वहीं   पाकिस्तान की जीत से अंक तालिका में  भारत को भी फायदा हुआ  है। दरअसल यहां वेस्टइंडीज  की हार का फायदा टीम इंडिया को मिला है। भारतीय टीम  14 अंक के साथ   अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

IND vs ENG तीसरे टेस्ट मैच से पहले Virat Kohli से पूछा गया ये सवाल, तो भड़के उठे कप्तान

wi vs pak-12

वहीं पकिस्तान   के जीत केसाथ 12 अंक हैं। वहीं वेस्टइंडीज के  12 और  इंग्लैंड के दो अंक हैं।आपको बता दें कि  टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स के हिसाब से होगी । जीत के लिए  12 प्वाइंट्स, टाई मैच केलिए छह प्वाइंट्स ड्रॉ मैच के लिए चार अंक और हार के कोई प्वाइंट नहीं होगा। जीतने पर 10 परसेंटेज   ऑफ  प्वाइंट्स   ,टाई पर 50 परसेंटेंज  ऑफ प्वाइंट्स, ड्रॉ  पर  33.33  परसेंटेंज ऑफ  प्वाइंट्स  और  हारने पर 0 परसेंटेज प्वाइंट्स होगा।

wi vs pak-12

66

Share this story