×

IND vs ENG कप्तान Virat Kohli  ने गिनाई गलतियां , किन वजहें  से मिली तीसरे टेस्ट में हार
 

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। । इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और  76 रन से मात देकर सीरीज में  1-1 की बराबरी की है। लीड्स के हेडिंग्ले  मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला गया , जहां टीम इंडिया को हार का सामना  करना पड़ा ।मुकाबले के  बाद कप्तान विराट कोहली ने बात की और बताया क्यों उनकी टीम को  हार मिली ।

IND VS ENG  हार के बाद इन 4 खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, कप्तान Virat Kohli करेंगे बाहर
 


विराट ने कहा ,हमने बल्लेबाजी में  कुछ गलितियां की । उन्होंने  (इंग्लिश गेंदबाज)   आज सुबह  शानदार  गेंदबाजी की और हम सही से रिस्पोंड नहीं कर पाए। बता दें कि भारत की दूसरी पारी चौथे दिन   लंच तक   278   पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड  की ओर से भारत की दूसरी पारी में ओली रॉबिन्सन   ने सबसे  ज्यादा विकेट   5 विकेट  चटकाए।

IND vs ENG  शर्मनाक  हार के बाद  टीम इंडिया  के इस दिग्गज का करियर हुआ खत्म !
 


वहीं भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। विराट ने कहा, हम जानते थे कि हम 80 (78) रन पर आउट हो गए  थे और ये हमारे खिलाफ था। विपक्ष ने बड़ा स्कोर खड़ा किया है।हमने महत्वपूर्ण पार्टरनरशिप की। लेकिन आज सुबह इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार दबाव बनाया और हमने अच्छा रिस्पोंड नहीं किया।

Ind vs Eng Virat Kohli ने Test में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड ,  Dhoni को छोड़ा पीछे

 विराट का मानना है कि इँग्लैंड की पिच पर बल्लेबाजी कभी भी बिखर सकती है। विराट कोहली ने आगे कहा ,पिच बल्लेबाजी के लिए  अच्छी  । लेकिन   इंग्लैंड ने गेंद के साथ अनुशासन दिखाया, जिसने हमें कुछ गलतियां करने के लिए  मजबूर किया  और जहां हम रन नहीं बना  रहे थे वहां स्पैलों से निपटना मुश्किल था। बता दें कि भारत ने इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के तहत लॉर्ड्स में 151 रनों से जीत दर्ज की थी ।लेकिन अब दोनों टीमों केबी च सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो गई।