Samachar Nama
×

IND VS ENG  हार के बाद इन 4 खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, कप्तान Virat Kohli करेंगे बाहर
 

virat-kohli_1608640383


 स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। । लीड्स में  खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम को पारी  और  76 रनों से इंग्लैंड के   खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले  में   शर्मनाक हार के बाद  कई  खिलाड़ियों पर गाज   गिरनी तय है।हम यहां चार खिलाड़ियों  के नाम बता  रहे हैं जो तीसरे टेस्ट मैच मिली हार के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।

IND vs ENG  शर्मनाक  हार के बाद  टीम इंडिया  के इस दिग्गज का करियर हुआ खत्म !
 

Ishant Sharma11

ईशांत शर्मा  - लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच  के तहत  तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला । ऐसे में ईशांत शर्मा का भारतीय टीम से बाहर  होना तय है। ईशांत ने तीसरे टेस्ट  में 22 ओवर  की गेंदबाजी   की और  92 रन खर्च किए ,लेकिन वह एक भी  विकेट नहीं ले सके। ईशांत शर्मा को अगले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ सकता है और उनकी जगह   शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है।  

Ind vs Eng Virat Kohli ने Test में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड ,  Dhoni को छोड़ा पीछे
 

Ajinkya Rahane-11-

अजिंक्य रहाणे -     उपकप्तान   रहाणे भी तीसरे टेस्ट मैच  में बल्ले से नाकाम रहे हैं। उन्होंने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए । रहाणे को  बाहर कप्तान विराट कोहली सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं।

Breaking IND VS ENG  लीड्स  टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने  पारी और  76 रनों से दी टीम इंडिया को करारी मात
 

rishabh pant  

ऋषभ पंत  - लीड्स टेस्ट मैच में ऋषभ पंत भी बल्ले से नाकाम रहे ।उन्होंने पहली पारी में    एक रन बनाया और दूसरी पारी में    दो  रन बना सके। ऋषभ पंत को बाहर कर    रिद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

Ravindra Jadeja-11-

रविंद्र  जडेजा  - ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा  भी तीसरे टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके । जडेजा ने दो विकेट लिए  और   30 रनों की पारी खेली। जडेजा को बाहर कर अगले टेस्ट मैच में अश्विन को मौका मिल सकता है।

Share this story