×

IND vs ENG आखिरी टेस्ट में कई बदलाव करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे चल रही है। टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाना है। 7 मार्च से होने वाले इस टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। मुकाबले के लिए भारत की संभाविन प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे।

IPL 2024 धोनी की कप्तानी के मुरीद हुए ये तीन दिग्गज, जमकर बांधे तारीफों के पुल 
 

जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और मौजूदा सीरीज में 93.57 की औसत के साथ 65 रन बना चुके हैं।रोहित के बल्ले से भी रन निकले हैं।आखिरी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में नंबर तीन की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी जा सकती है।वहीं कप्तान रोहित शर्मा देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका दे सकते हैं और वह नंबर चार पर खेलते नजर आ सकते हैं।

IND VS ENG  आखिरी टेस्ट में क्यों रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को मिल सकता है मौका, सामने आए ये बडे़ कारण
 

रजत पाटीदार को बाहर करके ही पडिक्कल को मौका मिलेगा। छठे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चुना जा सकता है, जो गेंद और बल्ले दोनों से जलवा दिखा रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल ही खेल सकते हैं, जिन्होंने पिछले मैच के तहत शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।

Kane Williamson को किस्मत ने दिया धोखा, पिछले 12 साल के करियर में पहली बार घटी ये घटना, देखें वीडियो
 

ध्रुव जुरेल ने चौथे टेस्ट में 90 और नाबाद 39 रन की पारी खेली थी।आखिरी टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा तीन स्पिनर  उतार सकते हैं। जडेजा के अलावा अश्विन और कुलदीप यादव खेल सकते हैं। तेज गेंदबाजो के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेल सकते हैं। बुमराह की वापसी होने पर आकाश दीप को बाहर बैठना पड़ेगा।

 


इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप