×

IND vs ENG 5th Test हुआ रद्द  तो Virender Sehwag ने ऐसा ट्वीट कर लिए मजे

 

स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।   भारत और इंग्लैंड के बीच    खेले जाने वाले  आखिरी टेस्ट मैच  को कैंसिल कर दिया गया। बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुक्रवार से   मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।टीम इंडिया के खेमे में कोरोना मामलों की वजह से     आखिरी टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया ।

T20 World Cup 2021 राशिद खान को क्यों छोड़नी पड़ी कप्तानी, सामने आया बड़ा कारण 
 

बीते दिन ही  टीम इंडिया के फिजियो की  कोविड रिपोर्ट  पॉजिटिव  आई  थी। हालांकि मैच से एक दिन पहले भारतीय  टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट  निगेटिव  थी। बीसीसीआई कोई खतरा नहीं लेना चाहती है  और इसी वजह से  आखिरी टेस्ट मैच को रद्द कराने का फैसला लिया ।बीसीसीआई  और ईसीबी ने आपसी सहमति से आखिरी टेस्ट मैच को रद्द किया।  

IND vs ENG रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट दोबारा कब कराया जाएगा, BCCI ने दिया जवाब

आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र  सहवाग ने ट्विटर  पर मजे लिए । बता दें कि   वीरेंद्र  सहवाग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग  सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर भी करते रहते हैं। आखिरी टेस्ट मैच  रद्द होने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर  पर लिखा, पेंसिल  ..5th टेस्ट..... दरअसल   बच्चे कुछ इस तरह खेलते हैं, कहते हैं, बोलो -पेंसिल  और फिर जब सामने वाला पेंसिल बोल देता है तो जवाब में कहते हैं तेरी शादी  कैंसिल ।

BCCI की बढ़ी टेंशन, IPL 2021 के दूसरे फेज पर भी मंडराया Coronavirus का खतरा 

सहवाग  ने इस आधार पर ट्वीट किया ।  बीसीसीआई और ईसीबी आपसी चर्चा के बाद  आखिरी टेस्ट मैच को बाद में आयोजित कराएंगी तब जाकर ही टेस्ट सीरीज पूरी हो पाएगी। बता दें कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में  2-1 से आगे चल रही है। अभी तक यह तय नहीं है कि  रद्द हुआ आखिरी टेस्ट मैच   दोबारा कब कराया जाएगा।