IND VS ENG 5th Test इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमटी, कुलदीप- अश्विन ने जमकर बरपाया कहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है।मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ है। भारत की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी जैक क्राउली ने खेली। उन्होंने 108 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली।
शराब पीकर बल्लेबाजी करते हुए ठोका था तूफानी शतक, विराट कोहली भी इस दिग्गज को मानते हैं आदर्श
अपना 100 वां टेस्ट मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों में दो चौके और इतने छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली। बेन डंकेट ने 58 गेंदों में 4 चौकों के साथ 27 रन की पारी का योगदान दिया। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 26 और बेन फोक्स ने 24 रन की पारी खेली।
Ashwin के 100 वें टेस्ट की उपलब्धि पर राहुल द्रविड़ ने किया सैल्यूट, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे
शोएब बशीर और ओली पोप ने 11-11रन की पारी खेली।भारत के लिए कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया।वहीं आर अश्विन ने भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया।कुलदीप यादव ने 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट झटके।
Ashwin का 100 वां टेस्ट बना यादगार, देखें कैसे भारतीय प्लेयर्स ने दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर
वहीं अपना 100 वां टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने 11.4 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट झटके।वहीं रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट अपने नाम किया।कुलदीप यादव और आर अश्विन अपनी घातक गेंदबाजी से अंग्रेज बल्लेबाजों पर शिकंजा कसते नजर आए।कुलदीप यादव और आर अश्विन ने ऐसी शानदार गेंदबाजी की कि अंग्रेज बल्लेबाजों पर शिकंजा कसने का काम किया।इस कारण ही वह एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। टीम इंडिया ने पहले दिन से ही मैच पर पकड़ बनाई है।