×

IND vs ENG 5th Test कप्तान रोहित ने बेन डकेट को दिया करारा जवाब, बोले- हमारी टीम में ऋषभ पंत...
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कई सवालों के जवाब दिए हैं। इस दौरान ही रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट के कमेंट का जवाब भी दिया।बेन डकेट ने कहा था यशस्वी जायसवाल की तेज तर्रार बैटिंग का क्रेडिट उनकी टीम इंग्लैंड को मिलना चाहिए था। बेन डकेट का मानना था कि यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के जैसे बैजबॉल अप्रोच से बल्लेबाजी की।वह उन्होंने इंग्लैंड को देखकर किया।डकेट के इस कमेंट की काफी दिग्गजों ने आलोचना की थी।

IND vs ENG 5th Test में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए मैच के पांचों दिनों के मौसम का हाल
 

रोहित शर्मा से भी इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया।रोहित ने बेन डकेट को जवाब देते हुए कहा,हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का था, जिसे शायद बेन डकेट ने खेलते हुए नहीं देखा।बता दें कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के तहत भी विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर रहे हैं।हालांकि कार एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत भारतीय टीम से बाहर हैं।रोहित शर्मा ने पिच को लेकर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया।

Yashasvi Jaiswal बल्ले से फिर करेंगे धमाका, तोड़ सकते हैं बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुल्लम का छक्कों का रिकॉर्ड
 

उन्होंने कहा, भले ही ये टर्न वाली या कोई और पिच हो, इरादा जीत का है।रैंक टर्नर पर दोनों टीमों के लिए फायदा और नुकसान है।मेरे लिए जिस तरह हमने टेस्ट सीरीज जीती वो ज्यादा संतुष्टि वाला है ।यह हमारी वापसी के लिए अच्छी सीरीज रही।टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त ले रखी है।

IPL 2024 में नहीं खलेगी रोहित की कप्तानी की कमी हार्दिक पांड्या भी बना सकते हैं मुंबई इंडियंस को चैंपियन
 

भारतीय टीम की निगाहें सीरीज का अंत भी जीत के साथ करने पर रहने वाली हैं। इंग्लैंड ने मौजूदा सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था। सीरीज में जीत के साथ भले ही उसने आगाज किया हो, लेकिन इसके बाद हार की हैट्रिक लगा चुकी है।