IND vs ENG कोरोना की वजह से रद्द हुआ 5 वां टेस्ट,फैंस ने Jarvo पर साधा निशाना
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया। टेस्ट मैच रद्द होने के बाद 'पिच इवेडर' के नाम से मशहूर 'जारवो' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। मैच रद्द होने के बाद फैंस ने जारवो पर निशाना साधने का काम किया। आपको बता दें कि जारवो का असली नाम डेनियल जारविस है वो खुद को टीम इंडिया का फैन बताता है।
IND vs ENG 5th Test हुआ रद्द तो Virender Sehwag ने ऐसा ट्वीट कर लिए मजे
जारवो भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले चार टेस्ट मैच से में से तीन के तहत मैदान पर घुसने की हिमाकत की । जारवो जर्सी नंबर 69 पहनता है इसलिए वो जारवो69 के नाम से भी मशहूर हो चुका है। मैच रद्द होने के बाद फैंस ने अब जारवो पर निशाना साधा है। भारतीय क्रिकेट फैंस का मानना है कि जारवो का पिच पर एंट्री करना सोची समझी साजिश थी ।
T20 World Cup 2021 राशिद खान को क्यों छोड़नी पड़ी कप्तानी, सामने आया बड़ा कारण
इस शख्स को ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट रद्द कराने का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कोरोना के खतरे के बीच बायो बबल जैसा सख्त नियम लगा हुआ था पर इसके बाद बावजूद जारवो कई बार खिलाड़ियों तक कैसे पहुंच गया।
IND vs ENG रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट दोबारा कब कराया जाएगा, BCCI ने दिया जवाब