×

IND VS ENG का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच होगा रद्द, सामने आई बुरी ख़बर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाना है।मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा।भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखिरी मैच से पहले बुरी ख़बर सामने आई है।दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक धर्मशाला में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।इसके अलावा टेस्ट के दौरान बारिश के आसार हैं। भारत और इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट में बारिश विलेन बन सकती है। मौसम विभाग की माने तो धर्मशाला में अधिकतम तापमान 1 डिग्री के आसपास रहेगा ।

Ashwin के पास Virat Kohli की बराबरी करने का मौका, पांचवें टेस्ट मैच में जीत के साथ होगा कमाल 
 

साथ ही तापमान4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इस कड़ाके की ठंड में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।टीम इंडिया टेस्ट सीरीज तो अपने नाम कर चुकी है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से आखिरी टेस्ट मैच काफी अहम होगा।

Yashasvi Jaiswal ने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ICC टेस्ट रैंकिंग में रचा इतिहास, कर डाला बड़ा कारनामा
 

भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की।भारत ने पहले टेस्ट के बाद लगातार तीनों मैच जीते। इस तरह भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है।

Team India टेस्ट में इतिहास रचने से एक कदम दूर, ये कारनामा करने वाली बनेगी 5 वीं टीम
 

टीम इंडिया धर्मशाला टेस्ट जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी।टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फिलहाल टॉप पर काबिज है।भारतीय टीम ने 64.58 प्रतिशत प्वाइंट्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया हुआ है।इसके बाद न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर 60 प्रर्सटेंज के साथ है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर है और उसके 50.09 प्रतिशत प्वाइंट्स हैं। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में इंग्लैंड का हाल काफी खराब है क्योंकि वह 19.44 पर्सेंटेज के साथ आठवें नंबर पर है।