Samachar Nama
×

Yashasvi Jaiswal ने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ICC टेस्ट रैंकिंग में रचा इतिहास, कर डाला बड़ा कारनामा
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का इस वक्त  जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में वह 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। यही नहीं दमदार प्रदर्शन के दम पर ही जायसवाल ने टेस्ट रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। जायसवाल ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अपनी ऑलटाइम हाई रैंकिंग हासिल कर ली है।

Team India टेस्ट में इतिहास रचने से एक कदम दूर, ये कारनामा करने वाली बनेगी 5 वीं टीम
 

https://samacharnama.com/

वो अपने कप्तान रोहित शर्मा से भी अब आगे निकल गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में प्रवेश कर लिया है। वे इस वक्त नंबर पर दस पर हैं ।इससे पहले जब पिछले सप्ताह आईसीसी की ओर से रैंकिंग जारी की गई थी तब उनकी रेटिंग 727 की थी और वे 12 वें नंबर पर थे। इस बीच उन्होंने टेस्ट तो नहीं खेला, इसलिए उनकी रेटिंग में कोई असर नहीं पड़ा है।यानि वो अभी भी 727 की है।

IND vs ENG धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI तय, बुमराह की होगी वापसी
 

https://samacharnama.com/

लेकिन बाकी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का फायदा जायसवाल को मिला है और वे सीधे दसवें नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। जायसवाल को जहां दो स्थानों का फायदा हुआ है।वहीं रोहित शर्मा भी दो स्थानों की छलांग लगाकर 13 वें से 11 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

IND vs ENG धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, टीम में किया बड़ा बदलाव
 

https://samacharnama.com/

उनकी रेटिंग अब 729 की है, जब आखिरी टेस्ट में धर्मशाला के मैदान पर ये दोनों खिलाड़ी फिर साथ-साथ खेलेंगे।ऐसे में दमदार बल्लेबाजी करने पर रैंकिंग में और बदलाव हो सकता है।यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ  आखिरी टेस्ट मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं। मौजूदा सीरीज में वह अब तक कई बड़ी उपलब्धियां अपने नामकर चुके हैं। 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags