×

IND vs ENG 3rd Test  भारत-इंग्लैंड के बीच टक्कर, जानिए लीड्स की पिच से जुड़ी कुछ खास बातें

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत  और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच  25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में  1-0 की बढ़त लेकर   आगे चल रही है टीम इंडिया  जीत  के साथ ही आगे बढ़ना चाहेगी। बता दें कि भारत और इंग्लैंड  के बीच लीड्स टेस्ट मैच  हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा ।

IND vs ENG आज से लीड्स में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जानें कहां फ्री देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट

इस मैदान   के कई खास आंकड़े हैं जो काफी मायने रखते हैं।  इस शताब्दी के तहत  हेडिंग्ले  के मैदान पर जो  18 टेस्ट मुकाबले खेले गए उसमें से सिर्फ एक ही मैच ऐसा था जिसका नतीजा ड्रॉ रहा। ऐसे में इस मैदान पर   कांटे की टक्कर  के  ही मैच होते हैं। पिच के रिकॉर्ड    पर  गौर किया जाए तो यहां बल्लेबाजों जलवा हो सकता है। हालांकि गेंदबाज  भी कमाल करते हुए नजर आएंगे।

IND vs ENG 3rd Test  जानिए लीड्स टेस्ट में  कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश डालेगी ख़लल
 


इसके अलावा दोनों टीमों के लिए स्पिन विभाग की  भूमिका भी इस मैदान पर हो सकती है। लीड़स में सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हैं । कंगारू टीम ने   4 विकेट   653 रन पर यहां पारी घोषित की थी। वहीं  भारत  ने यहां सबसे बड़ा स्कोर  इंग्लैंड के खिलाफ  2002 में  8  विकेट    628 रन पर    पारी घोषित की थी।

IPL 2021 MS Dhoni ने पहले की छक्कों की बारिश,  फिर झाड़ियों में जाकर खुद ढूंढ़ी गेंद, देखें वायरल Video

इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी     ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के  नाम दर्ज हैं । उन्होंने इग्लैंड के खिलाफ   1930में  334 रनों की पारी खेली थी।  भारत और इंग्लैंड  मौजूदा  टीमों  में से इस मैदान पर सर्वाधिक रन   जो रूट ने  बनाए हैं। उन्होंने यहां 7 मैचों में  430 रन बनाए हैं।टीम इंडिया जिस तरह की फॉर्म में चल रही  है उसके हिसाब से लीड्स में नया इतिहास रच सकती है।