×

Breaking, IND vs ENG, 2nd Test Live भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें आज से विशाखापट्टनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर एसीए-एडीसीए स्टेडियम में आमने -सामने हैं। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

IND vs ENG का दूसरा टेस्ट कब, कहां और कैसे 'फ्री' में लाइव देखें, जानिए सभी डीटेल 
 

बता दें कि आज यहां भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि इंग्लैंड का नेतृत्व बेन स्टोक्स के हाथों में है।इंग्लैंड और भारत दोनों ही बदलाव के साथ उतरे हैं। ऐसे में उनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

IND vs ENG दूसरे टेस्ट की पिच पर स्पिनर करेंगे कमाल या बल्लेबाज मजाएंगे धमाल, जानिए ताजा रिपोर्ट
 

टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता था।ऐसे में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम के हौसले बुलंद हैं।ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के तहत भारत के लिए जीत इतनी आसान नहीं रहने वाली है। विशाखापट्टनम स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस मैदान पर खूब रन बनते हैं।

Team India को झटका देने वाली ख़बर, Virat Kohli के तीसरे टेस्ट से बाहर होने का मंडराया खतरा
 

दोनों टीमों के पास धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं जो रनों की बरसात कर सकते हैं । यहां गेंदबाजों का दबदबा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन गेंदबाजों को मदद मिलना शुरु हो जाती है । तेज गेंदबाजों ने यहां 32.86 की औसत से 23 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनरों ने 36.04 की औसत से 47 विकेट लिए हैं। विशाखापट्टनम में पहली पारी का औसत स्कोर 479 है। विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में विजयी रहा है।