IND vs ENG 1st Test में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, दिग्गजों के खास क्लब में मारेंगे एंट्री
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में विराट कोहली पर भी सबकी नजरें रहेंगी।विराट कोहली इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।विराट कोहली 152 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे।
मौजूदा वक्त में खेलने वाले बल्लेबाजों में इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने यह मुकाम हासिल किया हुआ है। विराट कोहली इतिहास रचते हुए वह इस बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे। विराट ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 8848 रन बनाए हैं। टेस्ट मे सबसे ज्यादा रन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम हैं।
IND Vs ENG के बीच कब से शुरू होगी टेस्ट सीरीज, जानिए कब-कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव
उन्होंने 15921 रन बनाए हैं। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर ही चलता है।माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के तहत भी विराट कोहली धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए कौन होगा एक्स फैक्टर, दिग्गज जहीर खान ने बताया नाम
बता दें कि विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम होगी।हाल ही में भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जो 1-1 की बराबरी से खत्म हुई थी।वहीं भारतीय टीम अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी।