AUS vs WI हेजलवुड की आंधी में उड़े कैरेबियाई, ढाई दिन भी नहीं चला एडिलेड टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच ढाई दिन भी नहीं चला सका। कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी से ऐसा तूफान मचाया कि वेस्टइंडीज को घेटने टेकने पड़े।तीसरे दिन के पहले सेशन में ही इस मैच का नतीजा आ गया। मुकाबले के पहले दिन कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जोश हेजलुवड और पैट कमिंस के 4-4 विकेटों के दम पर कैरेबियाई टीम 118 रनों पर सिमट गई।
IND Vs ENG के बीच कब से शुरू होगी टेस्ट सीरीज, जानिए कब-कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव

इसी दिन कंगारू टीम स्टंप्स तक 59 रन पर दो विकेट खो चुकी थी, दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने वापसी की और शमार जोसेफ के 5 विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम विशाल बढ़त नहीं ले सकी और 283 रनों पर ऑलआउट हो गई।ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ते हुए 119 रन की पारी खेली।
T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए कौन होगा एक्स फैक्टर, दिग्गज जहीर खान ने बताया नाम

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम ताश की पत्तों की तरह बिखेरा नजर आया। दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज की टीम ने 73 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।बचे ही चार दिन तीसरे दिन की शुरुआत में गिर गए।

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में किर्क मैकेंजी ने 26 और स्टीन ग्रीव्स ने 24 रन की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका । वेस्टइंडीज की टीम इस पारी में 120 रन बना सकी और ऐसे में कंगारू टीम को 26 रन का लक्ष्य मिला । ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके।पहला टेस्ट मैच जीतकर कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है।


