×

IND vs BAN Test Series का होने वाला है आगाज, देखें शेड्यूल से लेकर स्क्वाड तक
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महज दो दिन के भीतर भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच महज दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 19 से सितंबर से होगा। पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर 19 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा।वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27  सितंबर से एक अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

 Arjun Tendulkar ने घातक गेंदबाजी कर किया धमाका, एक ही मैच में 9 विकेट लेकर फैला दी सनसनी
 

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दोनों टेस्ट मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9.30 बजे से खेले जाएंगे, जबकि मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा। भारत ने जहां पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया है, जबकि बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है।

IND VS BAN बांग्लादेश के खिलाफ खराब है रिकॉर्ड, जानिए फिर भी क्यों विरोधी टीम के लिए काल बनेंगे रोहित शर्मा
 

टेस्ट सीरीज के तहत रोहित शर्मा के हाथों में भारतीय टीम की कप्तानी होगी।वहीं टीम इंडिया में विराट कोहली, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें खासतौर से रहेंगी।

IND vs BAN 1st Test मैच को कब -कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे लाइव, जानिए क्या है मुकाबले की टाइमिंग
 

वहीं बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल शांतों के हाथों में रहेगी। बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन , मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास जैसे तमाम बड़े खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी।भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। वहीं, टीवी पर स्पोर्ट्स18 चैनल पर देख सकते हैं।साथ ही बता दें कि  बांग्लादेश में मैच का सीधा प्रसारण रैबिटहोलबीडी यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा औ टीवी प्रसारण जीटीवी पर होगा



टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्‍ट: 19 से 23 सितंबर- एमए चिदंबरम स्‍टेडियम, चेन्‍नई
दूसरा टेस्‍ट: 27 सितंबर से 1 अक्‍टूबर- ग्रीन पार्क स्‍टेडियम, कानपुर

बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन दास (विकेटकीपर), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।