Samachar Nama
×

 Arjun Tendulkar ने घातक गेंदबाजी कर किया धमाका, एक ही मैच में 9 विकेट लेकर फैला दी सनसनी
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने घातक प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक ही मैच में 9 विकेट लेकर घातक गेंदबाजी से सनसनी फैला दी। अर्जुन तेंदुलकर का यह प्रदर्शन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आया है। बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में मुंबई की ओर से 2023 सीजन में डेब्यू किया था।इस बार वह मेगा ऑक्शन में उतरते हैं तो बड़ी रकम भी बटोर सकते हैं।

IND VS BAN बांग्लादेश के खिलाफ खराब है रिकॉर्ड, जानिए फिर भी क्यों विरोधी टीम के लिए काल बनेंगे रोहित शर्मा
 

https://samacharnama.com/

अर्जुन तेंदुलकर ने यह घातक प्रदर्शन डॉ. के थिमप्पैया स्मारक टूर्नामेंट में कर्नाटक के बल्लेबाजों के खिलाफ किया। उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही गोवा की टीम ने 189 रन से बेहतरीन जीत दर्ज की। दोनों पारियों में अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बनाकर टूटे, उन्होंने एक के बाद एक बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

IND vs BAN 1st Test मैच को कब -कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे लाइव, जानिए क्या है मुकाबले की टाइमिंग
 

https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

अर्जुन ने इस मुकाबले की दोनों पारियों में कुल 26.3 ओवर तक गेंदबाजी की। उन्होंने महज 87 रन ही देकर 9 विकेट अपने नाम किए। अर्जुन तेंदुलकर ने पहली पारी में 13 ओवर फेंके और 41 रन खर्च कर 5 विकेट लिए।वहीं बची हुई कसर बाकी गेंदबाजों ने पूरी कर दी।

IND VS BAN ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल, पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में बतौर विकेटकीपर किसे मिलेगा मौका
 

https://samacharnama.com/

शानदार गेंदबाजी की वजह से टीम 103 रन के स्कोर पर सिमट गई। गोवा के लिए बल्लेबाजी ने भी जलावा दिखाया।अ भिनव तेजराणा की 109 रन की पारी के दम पर 413 रन बनाए।दूसरी पारी में अर्जुन का जलवा का देखने को मिला।इस बार कर्नाटक की टीम 30.4 ओवर में 121 रनों पर ढेर हुई। अर्जुन ने इस दौरान 13.3 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिए।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags