IND vs AUS: फ्री में देखने को नहीं मिलेगा WTC Final, जानिए लाइव देखने के लिए अपनाए ये तरीका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हाल ही में आईपीएल 2023 के मैच क्रिकेट फैंस फ्री में मोबाइल पर देख पा रहे थे।लेकिन अब फैंस के लिए बुरी ख़बर यह है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को फैंस फ्री में नहीं देख पाएंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है ।
IND Vs AUS:कंगारू खिलाड़ी ने दे डाली चेतावनी, रोहित सेना की बढ़ गई टेंशन
वहीं मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मोबाइल पर मैच देखने के लिए फैंस को सब्सक्रिप्शन लेना होगा।हालांकि फैंस के पास टीवी पर फ्री में मैच देखने को जरूर अवसर होगा । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल स्टार स्पोर्ट्स के साथ-साथ डीडी स्पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर भी दिखाया जाएगा।
WTC Final 2023: शुभमन गिल की काबिलियत पर कप्तान को है भरोसा , मैच से पहले दिया बड़ा बयान
डीडी इंडिया ने खुद इस बात की जानकारी दी थी।आप डीडी स्पोर्ट्स 1.0 और डीडी भारती 1.0 मैच को लाइव देख सकते हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला खिताबी मैच इंग्लैंड के समय के हिसाब से सुबह 11 बजे से शुरु होगा, वहीं भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
WTC Final 2023: टीम इंडिया को खिताब दिलाएगा ये खिलाड़ी, साबित होगा गेम चेंजर
मुकाबले में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मैच खेला जाएगा तो रोमांचक टक्कर देखने को मिलती है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं।इन मैचों में से जहां ऑस्ट्रेलिया ने 44 और 32 में टीम इंडिया ने बाजी मारी है। वहीं 29 मुकाबले ड्रॉ के साथ खत्म हुए हैं और एक मैच टाई रहा है।