Samachar Nama
×

WTC Final 2023: टीम इंडिया को खिताब दिलाएगा ये खिलाड़ी, साबित होगा गेम चेंजर
 

rahane-1--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत एक खिलाड़ी ऐसा है जो भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हैं। बता दें कि अजिंक्य रहाणे की लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है।

WTC Final : मैच से एक दिन पहले भारत की प्लेइंग XI को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, ये खिलाड़ी उतर सकते हैं मैदान पर
 

IND vs NZ पहले ही टेस्ट में फेल रहे भारतीय कप्तान Ajinkya Rahane, अब टीम इंडिया में जगह बचानी मुश्किल

बता दें कि रहाणे के टेस्ट करियर पर गौर किया जाए तो नंबर 5 और 6 पर टीम के लिए कई बार अहम भूमिका निभाई है। साल 2013-14 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में टेस्ट मैच में रहाणे ने 96 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रहाणे की पारी के दम पर एक पारी की हार से बचने में भारतीय टीम कामयाब रही। 2014 में न्यूजीलैंड दौरे  पर वेलिंग्टन टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने 118  रनों की पारी खेली।

 IND vs WI : टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मैच

Ajinkya Rahane test-1-1

टीम इंडिया ने टेस्ट ड्रॉ कराया।साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर अजिंक्य रहाणे ने 103 रनों की शानदार पारी खेली थी।इसके बाद दम पर टीम इंडिया टेस्ट मैच को 95 रनों से जीत में कामयाब रही। रहणे की  कुछ और यादगार पारियों की बात करें तो  मेलबर्न में 147,कोलम्बो के मैदान पर 126 रनों की पारी, जमैका टेस्ट में 108 रनों की नाबाद पारी, साथ ही 2020 के बॉक्सिंग  डे टेस्ट मैच में मेलबर्न में 112 रनों की पारी उन्होंने खेली।

WTC Final में नहीं खेलेंगे कप्तान Rohit Sharma, जानिए आखिर क्यों खड़ा हुआ सवाल 
 

rahane or iyer 7.jpg

रहाणे से जुड़ी दिलचस्प बात यह भी है कि रहाणे ने जब भी शतक लगाया है , तब टीम इंडिया ने मैच नहीं गंवाया । अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट करियर में 82 मैच खेले हैं, इसमें 140 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 12 शतक लगाए हैं। रहाणे जब भी शतक लगाया है तब भारत को यां तो जीत मिली है या फिर मैच ड्रॉ रहा है।
Pujara और Rahane को सेलेक्टर्स कर सकते है दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर, मिल सकता है इस खिलाड़ी को मौका

Share this story