IND vs AUS: रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, इस फ्लॉप खिलाड़ी को Playing 11 से किया बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। तीसरे टेस्ट मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने बड़े बदलाव किए हैं । रोहित शर्मा ने फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल को बाहर करके शुभमन गिल को मौका दिया है।वहीं मोहम्मद शमी को आराम देकर तीसरे टेस्ट मैच के तहत उमेश यादव को खिलाया है।
Cheteshwar Pujara ने बनाएंगे यह बड़ा महारिकॉर्ड, तीसरे टेस्ट में AUS के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा
बता दें कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को सीरीज के पहले दो मैचों के तहत बतौर ओपनर को मौका दिया गया था, वहीं उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी, लेकिन केएल राहुल को मौके का फायदा नहीं उठा सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दोनों मैचों के तहत वह बुरी तरह फ्लॉप रहे ।
पहले दो टेस्ट मैचों में केएल राहुल 20, 17 और 1 रन के स्कोर ही बना पाए हैं। खराब प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए केएल राहुल से उपकप्तानी छीनी , वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया है।प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के साथ ही केएल राहुल पर टेस्ट टीम से बाहर होने का संकट भी है ।
वानखेड़े स्टेडियम Sachin Tendulkar को देगा खास तोहफा, जानकर फैंस भी हो जाएंगे खुश
अगर शुभमन गिल तीसरे टेस्ट मैच के तहत दमदार प्रदर्शन करके जगह पक्की कर लेते हैं तो केएल राहुल को मौका मिलना मुश्किल हो जाएगा। गौरतलब हो कि पिछले कुछ वक्त से केएल राहुल काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दिग्गज केएल राहुल को ब्रेक पर जाने की सलाह दे रहे हैं।