IND VS AUS: इंदौर टेस्ट के लिए होंगे बदलाव, पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऐसा होगा ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। इंदौर टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव होने तय है ।सबसे बड़ा बदलाव तो यह होगा कि कंगारू टीम का कप्तान बदलने वाला है। पैट कमिंस निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट चुके हैं। उनकी तीसरे टेस्ट मैच के लिए वापसी नहीं हो पाई थी।
वानखेड़े स्टेडियम Sachin Tendulkar को देगा खास तोहफा, जानकर फैंस भी हो जाएंगे खुश

ऐसे में पैट कमिंस की जगह इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग विभाग में भी बड़ा बदलाव होने वाला है। चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हुए डेविड वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड को मौका दिया जा सकता है, वह पारी का आगाज भी कर सकते हैं । इसके अलावा कंगारू टीम में मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन की वापसी होने वाली है।
KL Rahul को क्यों टेस्ट की उप कप्तानी से हटाया गया, कप्तान Rohit Sharma ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि यह दोनों ही खिलाड़ी चोट की वजह से लंबे वक्त से मैदान से दूर थे।वहीं भारत के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच का भी यह हिस्सा नहीं बन सके।ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट सीरीज में करो या मरो की स्थिति है । पहले टेस्ट मैच के तहत भारत ने पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
IND vs AUS : इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

वहीं इसके बाद कंगारू टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।ऑस्ट्रेलिया की साख दांव पर लगी हुई है।ऐसे में कंगारू टीम तीसरे टेस्ट मैच को जीत कर हर हाल में वापसी करना चाहेगी। मौजूद सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक हार और आती है तो उस पर सूपड़ा साफ होने का संकट मंडरा जाएगा।


