Samachar Nama
×

IND VS AUS: इंदौर टेस्ट के लिए होंगे बदलाव, पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऐसा होगा ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI
 

IND VS AUS-1--111111.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। इंदौर टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव होने तय है ।सबसे बड़ा बदलाव तो यह होगा कि कंगारू टीम का कप्तान बदलने वाला है। पैट कमिंस निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट चुके हैं। उनकी तीसरे टेस्ट मैच के लिए वापसी नहीं हो पाई थी।

वानखेड़े स्टेडियम Sachin Tendulkar को देगा खास तोहफा, जानकर फैंस भी हो जाएंगे खुश
 


5 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में Steve smith को बनाया अपना पहला शिकार

ऐसे में पैट कमिंस की जगह इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग विभाग में भी बड़ा बदलाव होने वाला है। चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हुए डेविड वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड को मौका दिया जा सकता है, वह पारी का आगाज भी कर सकते हैं ।  इसके अलावा कंगारू टीम में मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन की वापसी होने वाली है।

KL Rahul को क्यों टेस्ट की उप कप्तानी से हटाया गया, कप्तान Rohit Sharma ने तोड़ी चुप्पी 

ind vs aus,india vs australia,aus vs ind,ind vs aus highlights,ind vs aus test highlights,australia vs india,ind vs aus live,india vs australia highlights,aus vs ind live,ind vs aus test live,aus vs ind test live,aus vs ind live match,ind vs aus live match,aus vs ind live score,ind vs aus test series,ind vs aus live stream,ind vs aus 2nd test live,aus vs ind 2nd test live,australia vs india live,aus vs ind live streaming,ind vs aus 2023

बता दें कि यह दोनों ही खिलाड़ी चोट की वजह से लंबे वक्त से मैदान से दूर थे।वहीं  भारत के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच का भी यह हिस्सा नहीं बन सके।ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट सीरीज में करो या मरो की स्थिति है । पहले टेस्ट मैच के तहत भारत ने पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

IND vs AUS : इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

AUS VS SA cameron green--1111

वहीं इसके बाद कंगारू टीम को दूसरे  टेस्ट मैच में  6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।ऑस्ट्रेलिया की साख दांव पर लगी हुई है।ऐसे  में कंगारू टीम  तीसरे टेस्ट मैच को जीत कर हर हाल में  वापसी करना चाहेगी। मौजूद सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक हार और आती है तो उस  पर सूपड़ा साफ होने का संकट मंडरा जाएगा।

IND vs AUS: कप्तानी में होगा इंदौर टेस्ट से पहले बड़ा फेरबदल, अब ये फ्लॉप बल्लेबाज बनेगा नया कप्तान

Share this story