×

IND vs AUS रोहित शर्मा टेस्ट से लेने वाले हैं रिटायरमेंट, सामने आई इस तस्वीर से मच गई हलचल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तहत एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला। मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी के लिए उतरे रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए और पैट कमिंस की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए।इस बीच रोहित शर्मा की एक तस्वीर सामने आई, जिसके बाद उनके रिटायरमेंट की चर्चाएं तेज हो गईं। रोहित शर्मा ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन की पारी खेली।

गाबा टेस्ट खत्म होते ही Rohit Sharma लेंगे संन्यास, बुमराह होंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान
 

उन्होंने पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच देते हुए विकेट गंवाया। इस तरह आउट होने के बाद रोहित शर्मा काफी निराश हुए और उन्होंने पवेलियन की ओर जाते वक्त ग्लव्स निकाल लिए थे, जो उन्होंने बाद में डगआउट में फेंकने का काम किया। उनके दोनों ग्लव्स डगआउट में एडवर्टाइजमेंट बोर्ड के पीछे पड़े हुए नजर आ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच फैंस को लगेगा झटका, रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान
 

इसके चलते फैंस कयास लगा रहे हैं कि रोहित अब टेस्ट से भी संन्यास ले सकते हैं। लोगों का मानना है कि रोहित ने अपने टेस्ट करियर के अंत के संकेत दे दिए हैं। यानि वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित शर्मा की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है ।

ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ हुआ था तो क्या होगा? कैसे फिर टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC के फाइनल में
 

एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, रोहित शर्मा ने अपने ग्लव्स डगआउट के सामने छोड़ दिए.।वह बहुत निराश है। यह रिटायरमेंट के संकेत हैं?इसके अलावा फैंस के द्वारा और भी कई कमेंट किए गए हैं।गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

IND vs AUS 3rd Test टीम इंडिया ने बचाया फॉलोऑन, बुमराह-आकाश दीप ने किया कमाल, स्टंप तक भारत का स्कोर 252/9