IND vs AUS : पीएम Narendra Modi ने विराट-रोहित के साथ खड़े होकर गाया राष्ट्रगान, मैदान पर दिखा अद्भुत नजारा -VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानिज भी पहुंचे हैं। मुकाबले के शुरु होने से पहले दोनों प्रधानमंत्री ने पहले एक सेरेमनी में भाग लिया और स्टेडियम में गाड़ी में बैठकर चक्कर लगाया ।
यही नहीं दोनों ने राष्ट्र गान में भी भाग लिया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस इस वक्त भारत दौरे पर हैं और इसी के चलते वे भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के 75 साल पूरे होने मौके पर भारतीय पीएम मोदी के साथ मैदान पर पहुंचे।मुकाबले से पहले बीसीसीआई के चीफ रोजर बिन्नी ने विशेष तोहफा दिया ।
Breaking, IND vs AUS 4th Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
वहीं नरेंद्र मोदी ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को सम्मानित किया ।इसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने खास रथ पर बैठकर मैदान का चक्कर लगाया।इसी सेरेमनी में नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा को विशेष कैप भी दिया। मैदान चक्कर लगाने के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपनी -अपनी टीम के साथ देश का राष्ट्रगान गाया,जिसमें एंथोनी अल्बनीस स्टीव स्मिथ के पास खड़े नेशनल एंथम गाते नजर आए ।
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया भी करेगी बड़े बदलाव, चौथे टेस्ट मैच में ऐसा होगा प्लेइंग XI
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाया।दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी से चौथे टेस्ट मैच पर दुनिया की नजरें टिक गई हैं। जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2-1 से आगे है।चौथा टेस्ट मैच सीरीज के लिए निर्णायक साबित होने वाला है।