×

IND vs AUS Live Score day 4, WTC Final: लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 201/6 , क्रीज पर कैरी और स्टार्क

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत भिड़ंत हो रही है।शनिवार को मैच का चौथा दिन है, जहां लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 201 रन बना लिए थे। क्रीज पर  एलेक्स कैरी 61 गेंदों में 41 रन और मिचेल स्टार्क 19 गेंदों में 11 रन बनाकर मौजूद थे।ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाज जलवा नहीं दिखा सके ।

WTC फाइनल में टीम इंडिया फेल  होता देख भड़क गया ये दिग्गज, कहा -'सभी खिलाड़ी IPL में...', 
 

भारत के गेंदबाज कंगारू बल्लेबाजों पर हावी नजर आए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। वहीं कैमरून ग्रीन ने 95 गेंद में 26 और ट्रेविस हेड ने 27 गेंद में 18 रन की पारी खेली। उस्मान ख्वाजा ने 39 गेंद में 13 रन बनाए। दूसरी ओर भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाने का काम किया है।

World Cup 2023 में इस मैदान पर होगी IND vs PAK के बीच टक्कर, सामने आई ये बड़ी जानकारी
 

वहीं उमेश यादव ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।कंगारू टीम मुकाबले में 374 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी और वह मजबूत स्थिति में है।वहीं भारतीय टीम पर हार का संकट मंडरा रहा है।

WTC Final:इस खिलाड़ी पर बरसे फैंस, टीम से बाहर करने की उठी मांग, जानिए क्या है पूरा मामला 
 

ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए 469 रनों का स्कोर खड़ा किया था।ट्रेविस हेड ने 174 गेंदों में 163 और स्टीव स्मिथ ने 268 गेंद में 121 रन की पारी खेली। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन बना सकी । अजिंक्य रहाणे ने 129 गेंद में 89 रन की पारी खेली।रविंद्र जडेजा ने 51 गेंदों में 48 रन की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों में 51 रन बनाए।